उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, आज इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, 87 सड़कें बंद, आज बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम ने एक बार फिर रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 जुलाई तक प्रदेशभर में तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
भारी बारिश के मद्देनज़र देहरादून जिले में एहतियातन 10 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
बारिश के चलते राज्यभर में मलबा आने से 87 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक जिन जिलों में सड़कें बंद हैं उनमें चमोली (17), पिथौरागढ़ (15), टिहरी (8), नैनीताल (7), पौड़ी (6), देहरादून (5), रुद्रप्रयाग (4), चंपावत (3), बागेश्वर (9), अल्मोड़ा (1) और उत्तरकाशी (12, जिनमें एक राजमार्ग शामिल है) शामिल हैं।
प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण राहत कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं। लोगों को पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
