उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य में दून सहित 9 जिलों में भारी बारिश के आसार

देहरादून न्यूज– उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है प्रदेश भर में 26 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (ब्रेकिंग न्यूज़) यहाँ पूर्व पार्षद की धारदार हथियार से करी निर्मम हत्या, आरोपी ने किया खुद किया सरेंडर, पुलिस जांच में जुटी।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 22 सितंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं देहरादून नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में एक से तीन दौर का तीव्र वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- मुकेश बोरा मामले में जेई समेत तीन के नाम शामिल