उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: देहरादून समेत कई जिलों में ऑरेंज चेतावनी, नदी किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की सलाह

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब इसका असर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिखने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। खासतौर पर देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इन चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ लालकुआं पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अवैध स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, हुई भारी मात्रा में स्मैक बरामद।

 

 

मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में तेज गर्जना, बिजली गिरने और तीव्र वर्षा के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि खराब मौसम के चलते जलभराव, भूस्खलन और छोटे नालों के उफान पर आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 40 गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी में लगी आग, गाड़ी में रखे सारे सिलेंडर फटे- देखें वीडियो।

 

 

राज्य के अन्य जिलों – टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर – में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

 

 

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। विशेषकर नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। राहत एवं बचाव दलों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 3,382 नामांकन निरस्त, अब 58,814 प्रत्याशी मैदान में; दो करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री जब्त

 

 

(यह खबर अपडेट होती रहेगी… आगे की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें)