देशराष्ट्रीय

यहाँ जीजा ने धारदार हथियार से साली का सिर धड़ से किया अलग, कटा सिर लेकर रोड में घूमता रहा जीजा, देखें वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी के दाएं हाथ में एक धारदार हथियार और बाएं हाथ में कटा हुआ सिर दिख रहा है। वह एक मंदिर के सामने जयकारा भी लगता है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने देश से कहा, 'अब पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ PoK पर'

 

 

 

 

 

पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया- घटना बसंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ गांव की है। आरोपी का शुक्रवार रात को साली से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने धारदार दरांती से साली का सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस के कहा- हम घटना की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  घर में ये 4 दवाएं होनी चाहिए जरूरी, कभी भी पड़ सकती है जरूरत- नहीं तो बाद में होगा पछतावा

 

 

घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भेजी गई है। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी आरोपी के पास से जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  परिवार, जॉब, बच्चे सब थे... फिर क्यों चुनी युवक ने मौत की राह? मेट्रो स्टेशन से लटकते युवक का LIVE वीडियो हुआ वायरल