उत्तराखण्डगढ़वाल,

यहाँ चली वन विभाग की जेसीबी, रिजर्व फॉरेस्ट में बनी सात मजारों को किया ध्वस्त, किसी को नहीं लगी भनक।

देहरादून न्यूज़- वन विभाग ने बीती मंगलवार की रात्रि को रिजर्व फॉरेस्ट में बनी सात मजारों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है। इस कार्यवाही की भनक आसपास के लोगों तक को नहीं लगी। ध्वस्त किए गए मजारों में दो लांघा और पांच तिमली रेंज में थे। बताते चले कि मुख्यमंत्री ने सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए हुए है। इसकी के चलते वन विभाग में मंगलवार की रात्रि को 7 मजारों को ध्वस्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) RTE के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन इस तारीख से शुरू, पढ़े पूरी खबर...

कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग अंतर्गत लांघा रेंज के बटोली अनुभाग के अंतर्गत बटोली प्रथम बीट के कक्ष संख्या-1 व 2 (A) में वर्षों पूर्व बनी दो मजारें थी। एक मजार के ऊपर लिंटर तक पड़ा था। बीती रात्रि रेंज अधिकारी दीपक गैरोला वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से इन दोनों मजारों को ढहा दिया गया। यह कार्यवाही में करीब दो घंटे का समय लगा। रेंज अधिकारी ने बताया कि रेंज में दो मजारें थी, जिन्हें हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़- केंद्र सरकार ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को हल्द्वानी स्थानांतरण करने के लिए दी सैद्धांतिक सहमति

वहीं तिमली रेंज अंतर्गत बीते रात्रि कार्यवाही कर पांच मजारों को हटाया गया। रेंज अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि तीन मजार माजरी और एक-एक मजार शाहपुर कल्याणपुर और धौला बीट से हटाई गई। उन्होंने बताया कि तिमली रेंज में अब तक 15 मजारों को हटाया जा चुका हैं।

बता दें कि पूर्व में चकराता वन प्रभाग के रिवर रेंज अंतर्गत कालसी आम बाग में भी मजार और पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया था। भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के डीएफओ अमरेश कुमार ने बताया कि भविष्य में रिजर्व फॉरेस्ट में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न हो। इस संबंध में सभी रेंज और बीट अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं और उनकी जिम्मेदारी तय की गई है।