उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल पुलिस को आज मिली बड़ी सफलता, 03 जुए के अड्डों में छापेमारी कर कुल 23 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 03 लाख 30 हजार रुपये भी किये बरामद

एसएसपी नैनीताल का आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जुआरियों पर नकेल

नैनीताल पुलिस को आज मिली बड़ी सफलता, 03 जुए के अड्डों में छापेमारी, कुल 23 जुआरी आए गिरफ्त में

 

52 ताश पत्तों के साथ 03 लाख 30 हजार 490 रूपये की बरामदगी की गई

 

SOG व वनभूलपुरा पुलिस की टीम ने जुए के अड्डे पर फिर छापेमारी, 07 जुआरी गिरफ्त में, 2,18,350 रुपए बरामद

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (ब्रेकिंग न्यूज़) यहाँ पूर्व पार्षद की धारदार हथियार से करी निर्मम हत्या, आरोपी ने किया खुद किया सरेंडर, पुलिस जांच में जुटी।

जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस की कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ की संयुक्त टीम द्वारा दिनाक 25/10/2024 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लोकेश जैन के घर टनकपुर रोड होली तिराहा के पास थाना बनभूलपुरा में जुआ खेलने वाले 07 लोगों को गिरफ्तार कर थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की महिला ने दिल्ली निवासी युवक पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

 

गिरफ्तारी –
1- भुवन जोशी पुत्र स्व. श्री भास्कर जोशी निवासी कुसुम खेड़ा हनुमान मंदिर उत्तरांचल विहार थाना मुखानी उम्र 40 वर्ष

2- लोकेश जैन पुत्र आर के जैन निवासी टनकपुर रोड जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष
3- जुनैद पुत्र याकूब निवासी लाइन नंबर 7 थाना बनभूलपुरा उम्र 34 वर्ष

4- फिरोज पुत्र गफ्फार अहमद निवासी गोल्डन फर्नीचर के सामने ट्यूबवेल के पास ग़ौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष

5- इंतजार हुसैन पुत्र नबी हुसैन निवासी लाइन नंबर 8 थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ निवासी युवक की अज्ञात लोगों द्वारा सिर में चोट मारने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

6- नरेंद्र बिष्ट पुत्र स्व. आनंद सिंह बिष्ट रेलवे स्टेशन क्वार्टर काठगोदाम स्थाई निवासी ग्राम लोडली पोस्ट बेड़ी खाल जिला पौड़ी उम्र 52 वर्ष

7- मंजे सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी मल्ला गोरखपुर थाना हल्द्वानी उम्र 47 वर्ष

 

बरामदगी-
2,18,350 रूपये व 52 तास के पत्ते

 

पुलिस टीम –

1- उप निरीक्षक नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- उ0नि 0 संजीत राठौर एसओजी प्रभारी
3- SI अनिल कुमार
4- का0 भूपेंद्र ज्येष्ठ
5- का0 दिलशाद अहमद
6- का 0 सुनील
7- का0 ललित कुमार SOG
8- का0 संतोष SOG