उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

यहां पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ अल्मोड़ा निवासी तस्कर को किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी न्यूज़– नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल के संकल्प को साकार करने हेतु जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में मुखानी थाना पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां टीम ने चेकिंग के दौरान 102 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नहीं मंजूर हुई छुट्टी तो स्कूल से गायब हो गए दो टीचर, जिला शिक्षाधिकारी ने दोनों को किया निलंबित


मामले की जानकारी देते हुए एसएससी पंकज भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर विजय नेगी अल्मोड़ा के चौखुटिया का रहने वाला है, जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पीएम मोदी ने मंच से बजाया हुड़का, दी 2047 की गारंटी, पढ़े प्रधानमंत्री के संबोधन की ये 10 बड़ी बातें.....

जिसे आज पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब स्मैक के बड़े सप्लायरों की तलाश में जुट गई है और साथ ही इस साल अब तक पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 1 किलो 672 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है।