उत्तराखण्डकुमाऊं,

यहाँ युवक को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, जिस्म का आधा हिस्सा खा गया गुलदार, क्षेत्र में दहशत का माहौल

अल्मोड़ा न्यूज़– अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में नौगांव क्षेत्र के फयाटनौला में बीती रात गुलदार ने एक ग्रामीण युवक पर जानलेवा हमला कर उसको अपना निवाला बना लिया। आज सुबह युवक के जिस्म का आधा खाया हिस्सा झाड़ियों से बरामद हुआ है। घटना के बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ताड़ीखेत ब्लॉक के फयाटनौला गांव में गुलदार ने हमला कर एक ग्रामीण युवक को अपना निवाला बना लिया। इस घटना से पूरे फयाटनौला क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है। जिसके बाद वन विभाग की टीम फयाटनौला गांव पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बवाल, इंटरनेट ठप, हिंसा में छह की मौत और करीब 250 घायल, कर्फ्यू लागू

ग्रामीणों के मुताबिक फयाटनौला गांव का युवक जगदीश चंद्र असनोड़ा पुत्र बिशन दत्त असनोड़ा गांव में में स्थित अपने मकान में अकेला ही रहता था। बीती सोमवार की शाम वो घर से करीब तीन किलोमीटर ऊपर स्थित बाजार से सामान खरीद कर वापस लौट रहा था, की तभी शाम करीब 7.30 बजे उस पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को तब मिली जब मंगलवार को प्राइमरी स्कूल कनोली के बच्चे और अध्यापक अपने स्कूल में पहुंचे थे। स्कूल के पास ही खून के निशान मिले। इसके बाद अध्यापकों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीण राजेंद्र सिंह मावड़ी ने बताया कि खून के निशान मिलने पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की, खोजबीन के दौरान कहीं चप्पल तो कहीं पर कपडे़ पडे़ मिले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नदी में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

वही कढ़ी मशक्कत और काफी खोजबीन के बाद गांव के ही एक नौले के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। जिसके बाद ग्रामीणों को पता लगा कि यह शव गांव के ही जगदीश चंद्र असनोड़ा का है। जिसे गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। इसके बाद फयाटनौला के ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र संघ चुनाव अपडेट( एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी)

गुलदार ने जहां जगदीश पर हमला किया वो इलाका गांव से एक किलोमीटर से भी ज्यादा दूर ऊंचाई पर स्थित है। घटनस्थाल पर खून के निशान देखकर पता चल रहा है कि गुलदार पहले जगदीश पर हमला कर उसे पहाड़ी की दूसरी तरफ कनोली की ओर ले गया। उसके बाद वो उसे घसीटकर वापस घटनास्थल से पहाड़ी के दूसरी तरफ यानी जगदीश के गांव की ओर ले गया होगा। घर से समानांतर करीब एक किलोमीटर और घटनास्थल से एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर झाड़ियों में शव मिला है।