उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

यहाँ अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी घायल।

भीमताल न्यूज़- हल्द्वानी से सुंदरखाल जा रही एक कार शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे अनियंत्रित होकर पदमपुरी के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार पति-पत्नी को पदमपुरी सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट की बैठक 10 फरवरी को, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मोहर

वही धारी पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कार सवार आशीष कार्की उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व. मदन सिंह और उनकी पत्नी गीतिका कार्की उम्र 29 वर्ष निवासी भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी से सुंदरखाल रिश्तेदार के घर आयोजित भागवत कथा में जा रहे थे। तभी पदमपुरी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दोनों को खाई से निकालकर पदमपुरी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया है।