उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्‍तराखंड सरकार को राहत, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाई कोर्ट की रोक हटी

नैनीताल। राज्य के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर हाई कोर्ट की रोक हट गई है।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस कोर्ट ने अहम निर्णय सुनाया। जिसके बाद अब उत्‍तराखंड सरकार को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में लगी नुमाइश की पार्किंग में शुल्क वसूलने को लेकर चलीं तलवारें

 

बागेश्वर निवासी गणेश कांडपाल सहित अन्य ने याचिका दायर कर राज्य सरकार की ओर से 9 जून व 11 जून को जारी नियमावली व परिपत्र को याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि सरकार ने इस नियमावली में राज्य में अब तक के आरक्षण रोस्टर को शून्य घोषित कर दिया था और आरक्षण का नया रोस्टर जारी कर उसे पहली बार वर्तमान चुनाव से लागू माना।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ जिला अस्पताल से रेफर गर्भवती महिला को अल्मोड़ा ले जा रही एंबुलेंस रास्ते में हुई खराब, 2 घंटे चीड़ के जंगल में तड़पती रही प्रसूता

 

 

याचिकाकर्ता के मुताबिक एक तरफ सरकार का यह नियम कोर्ट के पूर्व में जारी आदेश के विरुद्ध है और दूसरा पंचायती राज अधिनियम 2016 की धारा-126 के अनुसार कोई भी नियम तभी प्रभावी माना जायेगा जब उसका सरकारी गजट में प्रकाशन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 50 हजार, युवा कल्याण मंत्री ने की घोषणा