उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं में भीषण सड़क हादसा, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

लालकुआँ न्यूज़– लालकुआं शहर के हाट बाजार में अनियंत्रित ट्रक में कहीं बाइको व कारों को मारी जोरदार टक्कर।

 

 

जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या UP25CT-3575 जोकि हल्द्वानी से लालकुआं की तरफ को आ रहा था की तभी ट्रक लालकुआं फ्लाईओवर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को अपने चपेट में ले लिया। जिसमे कई बाइक और कारे क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उक्त ट्रक ने एक ऑटो को भी टक्कर मारी। जिसमे बहेड़ी निवासी ताहिर बेग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां खेत में काम करने गए युवक पर भालू ने किया हमला, उपचार के दौरान हुई मौत

 

वही मौके पर पहुंची लालकुआँ पुलिस ने ट्रक ड्रावर फिरोज को पकड़ लिया गया है।