उत्तर प्रदेश

नैनीताल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, एंबुलेंस-कॉलेज बस समेत 12 वाहन टकराए, 30 से ज्यादा घायल

कोहरे के चलते यूपी के बरेली में भोजीपुरा के जादवपुर में नैनीताल हाइवे पर कई वाहन टकरा गए। एक के बाद एक पीछे से वाहन आपस में टकराते गए। कोहरे के कारण पीछे से आने वाले वाहनों को आगे का नहीं दिखा और भीषण सड़क हादसा हो गया।

गुरुवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच अंतराल में हुए हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनको पास के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लगभग 12 वाहन आपस में टकराए जाने की बात कही गई है। इन वाहनों में एंबुलेंस और कॉलेज बस भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ भीषण सड़क हादसा, Alto बनी लोहे का टुकड़ा, चार स्टूडेंट समेत पांच की मौत, झकझोर देंगी तस्वीरें

जानकारी के अनुसार 30 से ज्यादा घायलों में 7 छात्र भी हैं। दो घायलों की हालात गंभीर बताई जा रही है। सुबह करीब 7:15 बजे पहला हादसा हुआ जब नैनीताल की तरफ जा रहे ट्रक की सवारी वाहन से टक्कर हो गई। उसके बाद एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज की बस और निजी अस्पताल के एंबुलेंस समेत कई गाड़ियां पीछे से भिड़ गईं। घटना के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ कमरे में भाई-बहन का फंदे पर झूलता मिला शव, घर से आ रही थी बदबू

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। हादसे के चलते करीब 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा और वहां जाम लग रहा। सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने हाईवे से वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वाहन हटाकर जाम खुलवाया जा रहा है। साथ ही पुलिस कोहरे में वाहनों की गति कम रखने की सलाह दे रही है। आने वाले दो दिनों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी है। ऐसे में वाहनों के हादसे बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक सड़क हादसा- यहाँ 120 की रफ्तार से स्कॉर्पियो ट्रक में पीछे से घुसी, पांच की मौत, एक की हालत गंभीर