उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

हरिद्वार में सुशील गुर्जर के गुर्गों ने भूखंड पर किया कब्जे का प्रयास, पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार न्यूज़– मुजफ्फरनगर से हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित खन्नानगर में एक कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने पहुंचे कुख्यात बदमाश सुशील गुर्जर के गुर्गों को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने तीन चौपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत, आधी रात को सामने आया कोहरा, टैंकर में जा घुसी बाइक

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार निवासी कृष्णलाल पंजवानी का खन्नानगर के सामने एक बहुमूल्य भूखंड है, जहां कुछ दुकानें भी बनी हुई हैं। शनिवार सुबह अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और जबरन प्लॉट के गेट पर ताला लगाकर अंदर घुस गए।

यह भी पढ़ें 👉  बजट 2024- प्रदेश में महिलाओं को रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में और मिल सकती है छूट, तकनीक को भी बढ़ावा

 

 

 

आरोपियों ने खुद को कुख्यात अपराधी सुनील राठी के करीबी सुशील गुर्जर का आदमी बताते हुए मौके पर मौजूद लोगों को धमकाया कि यदि किसी ने विरोध किया, तो उसकी जान भी जा सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी व लालकुआ पुलिस ने स्मैक व अवैध शराब के साथ 03 तस्करों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।