उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

लालकुआं न्यूज़- आबकारी विभाग ने बरेली रोड क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए 63 पाउच कच्ची शराब के साथ एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए उसका चालान कर दिया।

 

रविवार की शाम को अवैध मदिरा बिक्री रोकथाम हेतु आबकारी विभाग हल्द्वानी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत गौलापार, लालकुआँ और बरेली रोड क्षेत्र के संदिग्ध स्थलों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बरेली रोड क्षेत्र में एक झोपड़ी में दबिश दी गई। तलाशी के दौरान झोपड़ी के भीतर से 63 पाउच कच्ची शराब बरामद किए गए। रंगे हाथों पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनुज मिश्रा पुत्र राहुल मिश्रा निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) मणिपुर में अल्मोड़ा का लाल हुआ शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर

 

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। अवैध शराब पकड़ने वाली टीम में रुचिका कांडपाल आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन दल नैनीताल, धीरेंद्र सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक हल्द्वानी, हीरानंद भट्ट उपकारी निरीक्षक हल्द्वानी, संजय कुमार और आनंद सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पुलिस ने किया नर्स हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार