Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखण्ड

सतर्क रहेंगे तो सेफ रहेंगे- फोन पर आए शादी का कार्ड तो हो जाएं सावधान, क्लिक करते ही खाली हो जाएगा बैंक खाता

शादियों के सीजन में अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से एंड्रायड एप्लीकेशन किट (एपीके) फाइल के रूप में शादी का कार्ड आए तो सावधान हो जाएं। साइबर ठग एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक करने के बाद एक क्लिक पर खाता खाली कर रहे हैं। नोएडा-एनसीआर में पुलिस को इस तरह से ठगने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एपीके फाइल पर क्लिक न करें।

 

 

दअरसल, शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और व्हाट्सएप पर निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। मौके का फायदा उठाकर साइबर जालसाज भी जानकार या मित्र बनकर शादी का कार्ड एपीके फाइल के रूप में लोगों को व्हाट्सएप कर रहे हैं। इस पर क्लिक करते ही मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद मोबाइल को हैक कर ठग खाते को खाली कर रहे हैं। साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम का कहना है कि शहर में एपीके फाइल का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने की कई वारदात सामने आ रही हैं। ऐसे में हम लोगों को एपीके फाइल डाउनलोड न करने को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- (अच्छी खबर) समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सभी पेंशन योजनाओं के आवेदन होंगे ऑनलाइन, इस पोर्टल में करना होगा आवेदन

 

 

क्या है एपीके फाइल?
एपीके फाइल एक स्पाइवेयर एप है जो एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह एक फर्जी एप है जो साइबर ठगी में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके जरिये ठग बैंक डिटेल व ओटीपी से लेकर अन्य जानकारियां चुरा लेते हैं। एपीके फाइल में वायरस से लेकर मैलवेयर तक हो सकता है।

गैलरी से लेकर ओटीपी तक हैक
एपीके फाइल डाउनलोड करने के साथ ही जालसाज इसके जरिये आपके मोबाइल के कैमरे, माइक्रोफोन, जीपीएस, मैसेज और ओटीपी संबंधित सभी कमांड को कब्जे में ले लेते हैं। इसके बाद मोबाइल की सभी जानकारियां और ओटीपी शातिर के पास पहुंचना शुरू हो जाती हैं। पीड़ित को इसकी भनक भी नहीं लगती है। एपीके का कोई आइकन भी मोबाइल पर नहीं दिखाई देता है।
ऐसे बचें
– अगर आपको किसी अनजान नंबर से शादी का कार्ड एपीके फाइल के रूप में आए तो क्लिक न करें।
– व्हाट्सएप, ईमेल पर आने वाले किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
– किसी सॉफ्टवेयर को ऑटो डाउनलोड मोड पर न रखें। अपने फोन में एंटी वायरस, स्पैम डिफॉल्टर व एंटी स्पाइवेयर रखें।
– व्हाट्सएप को हमेशा टू स्टेप वेरिफिकेशन करके ही रखें।
– साइबर क्राइम की घटना के बाद तत्काल 1930 नंबर पर सूचना दें।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड देवभूमि के लाल प्रणय नेगी के शहीद होने की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर