Uncategorizedउत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,राष्ट्रीय

घर में लगा है जेनरेटर या कमाई 2 लाख से ज्‍यादा, आज ही सरेंडर कर दें राशन कार्ड, वरना लगेगा भारी जुर्माना

केंद्र और राज्‍य सरकारें गरीब जनता को सहूलियत देने के लिए मुफ्त राशन समेत बेहद कम कीमत पर राशन उपलब्‍ध कराने की योजनाएं चला रही हैं। इसके लिए बाकायदा पात्रता भी तय कर दी गई है।

इस योजना का गलत लाभ न उठाया जा सके, इसके लिए सरकार ने नियम बनाए हैं। अगर कोई इन नियमों को तोड़कर राशन कार्ड हासिल करता है तो उसे अपात्र माना जाएगा। सरकार ने साफ कहा है क‍ि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। उनका न सिर्फ राशन कार्ड निरस्‍त कर दिया जाएगा, बल्कि जुर्माना भी लगेगा और कुछ मामलों में तो जेल भी हो सकती है।

सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए राशन कार्ड से जुड़े अलग-अलग नियम बनाए हैं। इसका मतलब है कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को राशन की अलग पात्रता पूरी करनी होगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राशन बनवाने के लिए अलग पात्रता पूरी करनी पड़ेगी। इसका मकसद योजना के गलत इस्‍तेमाल पर रोक लगाना और पात्र लोगों को इसका फायदा दिलाना है। अगर आपके पास भी इसकी पात्रता नहीं है तो राशन कार्ड सरेंडर करने में ही भलाई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) राज्य में 50 से अधिक पीसीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले, वही चंपावत जिले को मिला नया जिलाधिकारी।

शहरी क्षेत्र में किसे करना है सरेंडर
अगर आप शहरी क्षेत्र में हैं तो अपनी पात्रता का खास ध्‍यान रखें। अगर आपके पूरे परिवार के पास 100 वर्गमीटर (1076 वर्गफुट) से ज्‍यादा का मकान या प्‍लॉट है तो अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें। इसके अलावा परिवार में चार पहिया गाड़ी है या फिर एसी-फ्रिज लगा हो अथवा घर में 5 केवी से ज्‍यादा का जेनरेटर लगा हो, तो भी राशन कार्ड सरेंडर करने में ही भलाई है। इसके अलावा 861 वर्गफुट से ज्‍यादा का कॉमर्शियल प्‍लॉट है तो भी आपको राशन कार्ड सरेंडर करना होगा। शहरी क्षेत्र के परिवार में सिर्फ एक हथियार का लाइसेंस मंजूर है, इससे ज्‍यादा हुआ तो राशन कार्ड निरस्‍त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- विधानसभा भवन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा व उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात करते हुए रखी ये विभिन मांगे

गांव में रहते हैं तो ध्‍यान रखें ये बात
ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए भी राशन कार्ड के नियम तय हैं। अगर परिवार में कार, ट्रैक्‍टर या हार्वेस्‍टर है अथवा 5 केवी से ज्‍यादा बड़ा जेनरेटर लगा है तो भी राशन कार्ड सरेंडर करना होगा। परिवार में 5 एकड़ से ज्‍यादा कृषि योग्‍य भूमि है तो भी राशन कार्ड मंजूर नहीं होगा और टीवी-फ्रिज या एसी लगा है घर में तो भी आपको राशन कार्ड सरेंडर करना पड़ेगा। परिवार की कुल सालाना कमाई 2 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो भी आपको राशन कार्ड सरेंडर करने में भी भलाई है। इसके अलावा 1 से ज्‍यादा लाइसेंसी हथियार या सरकारी नौकरी अथवा आईटीआर भरने वाले को भी राशन कार्ड नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के नकलची अभ्यर्थियों पर कार्यवाही जारी, अब इतनो पर लगा 5 साल के लिए प्रतिबंध

नहीं सरेंडर किया तो क्‍या होगा
अगर किसी अपात्र व्‍यक्ति ने राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया तो उसका राशन कार्ड निरस्‍त करने के बाद वसूली की जाएगी। यह वसूली तबसे होगी जबसे उसने राशन कार्ड बनवाया है। राशन की कीमत भी बाजार भाव से वसूली जाएगी। इसके अलावा जुर्माना लगाने का भी काम होगा और कुछ मामलों में तो जेल भी भेजा सकता है। लिहाजा भलाई इसी में है कि आप अपनी पात्रता के हिसाब से राशन कार्ड को रखें, वरना फायदे से ज्‍यादा नुकसान हो सकता है।