उत्तराखण्डकुमाऊं,
लालकुआं – डौली रेंज में अवैध सागौन लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

लालकुआं न्यूज- वन क्षेत्राधिकार नवीन सिंह पवार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गत रात्रि डौली रेंज की टीम द्वारा पिपलिया गेट पर एक बिना नंबर की नीले रंग की फार्मट्रैक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जांच हेतु रोका गया। जांच के दौरान ट्रॉली में अवैध रूप से भरी सागौन की लकड़ी पाई गई। जब ट्रैक्टर स्वामी से उक्त लकड़ी के वैध दस्तावेज या वन प्रपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई भी वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर डौली रेंज परिसर लालकुआं में सुरक्षित रूप से खड़ा किया गया है। वन विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक वैधानिक एवं विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
