लालकुआँ- नगर पंचायत बोर्ड बैठक में विकास से जुड़े अहम प्रस्ताव पारित, शहर को मिलेगा नया सिटी फॉरेस्ट पार्क और तिरंगा एलईडी लाइटों से सजेगा हाईवे

लालकुआँ न्यूज़- नगर पंचायत की बोर्ड बैठक आज मा० अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें नगर की विभिन्न समस्याओं, सौन्दर्याकरण एवं विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में नगर को व्यवस्थित व आधुनिक बनाने से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
बैठक में सबसे पहले सिटी फॉरेस्ट पार्क के निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि स्वीकृत की गई। इसके साथ ही अंबेडकर पार्क तथा नगर निकाय के अन्य भवनों की छतों पर सोलर प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ, जिससे निकाय को ऊर्जा बचत के साथ आर्थिक लाभ मिलेगा।
शहर में यात्रियों और जरूरतमंदों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाट बाजार के समीप स्थित सार्वजनिक शौचालय के प्रथम तल पर रैन बसेरा निर्माण का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।
बैठक में नगर में चल रही विद्युत समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई। इस दौरान एसडीओ, लालकुंआ को बैठक में बुलाकर विद्युत आपूर्ति सुधारने के दिशा-निर्देश दिए गए।
निकाय के विभिन्न भवनों पर लगे जीर्ण-शीर्ण एवं प्रशासन द्वारा अधिग्रहित संपत्तियों पर आरोपित भवनकर को निरस्त करने का प्रस्ताव भी बोर्ड ने पारित किया। इसके साथ ही शहर के सौन्दर्याकरण हेतु विशेष निर्णय लेते हुए नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर लगे पोलों पर तिरंगा एलईडी लाइट लगाने तथा ओवरब्रिज पर हैंगिंग गार्डन विकसित करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया।
बाजार व्यवस्था सुधारने के लिए भी बोर्ड सक्रिय दिखाई दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लालकुंआ बाजार को व्यवस्थित करने हेतु व्यापार मंडल और प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
बैठक में मा० अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में सदस्यगण श्रीमती नेहा आर्या, श्रीमती शबनम, श्री सुरेश साह, श्री भुवन पांडे, अधिशासी अधिकारी श्री ईश्वर सिंह रावत सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।







