उत्तराखण्डकुमाऊं,

2027 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी- हरीश रावत

लालकुआं न्यूज़- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में हर हाल में कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जुट जाने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि 2027 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी, क्योंकि उत्तराखंड की जनता भाजपा की जन विरोधी नीति से अत्यंत परेशान एवं आहत हो गयी हैं।

 

हल्द्वानी से कार द्वारा लालकुआं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का लालकुआं नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से भव्य स्वागत किया, इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि आगामी माह में उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में 8 से 11 सितंबर तक माँ सुनंदा महोत्सव का आयोजन

 

उन्होंने कहा कि इस बार भी लालकुआं नगर पंचायत की सीट कांग्रेस के खाते में ही आनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान जो जन विरोधी कार्य हो रहे हैं तथा बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से जनता त्रस्त है तथा अभिलंब बदलाव चाह रही है, इन सबको देखते हुए 2027 में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस उत्तराखंड में वापसी करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- हल्दूचौड़ में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे 2 और युवकों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुल 10 आरोपी अब तक हुए गिरफ्तार

 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पार्टी के व्यापक प्रचार प्रसार में जुट जाने का आह्वान किया, इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, निवर्तमान सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, अनूप भाटिया और गोपाल बत्रा सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से आनंद विहार को जा रही ट्रेन के एसी कोच में घुसा बंदूकधारी बदमाश, टीटी और यात्रियों की सूझबूझ से युवक हुआ गिरफ्तार