उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून में मर्सिडीज से 4 को कुचलकर स्कूटी से भागा था वंश कत्याल, उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

देहरादून के राजपुर रोड पर कल रात हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 22 साल का वंश कत्याल अपने जीजा की कार लेकर आया था। इसका मतलब जिस मर्सिडीज कार से यह हादसा हुआ है,वह वंश के जीजा की थी।

देहरादून में हुए इस दुखद हादसे का आरोपी वंश कत्याल को अरेस्ट कर लिया है। देहरादून पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जिस मर्सिडीज कार से टक्कर मारी थी, वह उसकी नहीं बल्कि उसके जीजा की थी। एक्सीडेंट के बाद वंश क्षतिग्रस्त कार को सहस्त्रधारा रोड पर एक प्लॉट में खड़ा कर वहां से भाग गया। एसएसपी ने आगे बताया कि इसके बाद उसने अपने परिचित से स्कूटर ली और अपने भांजे को उसके घर छोड़ा। हादसे के वक्त वंश के साथ उसका 10 साल का भांजा भी सवार था। भांजे को घर छोड़कर आरोपी वंश दिल्ली रवाना हो गया था।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि आरोपी वंश कटयाल को देहरादून के आईएसबीटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या जो हत्या की श्रेणी में नहीं आती), 106 (किसी भी जल्दबाजी या लापरवाही से किए गए कृत्य से किसी व्यक्ति की मृत्यु), 125 (जल्दबाजी या लापरवाही से किए गए कार्य जो मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालते हैं), 281 (सार्वजनिक मार्ग पर तेज गति से गाड़ी चलाना या सवारी करना) और 324 (4) (शरारत से नुकसान या क्षति पहुँचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ शराब के नशे में युवक ने मटन को बीफ बताकर काटा हंगामा, इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

घटना की जानकारी देते हुए अजय सिंह ने बताया कि बुधवार को चंडीगढ़ नंबर प्लेट वाली एक मर्सिडीज कार के चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए राजपुर इलाके में साईं मंदिर के पास सड़क पर चार मजदूरों को कुचल दिया और एक स्कूटी (यूके 07-एई-5150) को टक्कर मार दी। चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत चश्मदीदों से घटना की जानकारी ली। मृतक मनसाराम के चाचा संजय कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजपुरा थाने में भी मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तुरंत अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं।

सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में शामिल मर्सिडीज की तलाश की। दुर्घटना के समय के आसपास कुल 11 वाहन दुर्घटनास्थल के पास से गुजरे,जिनमें से पुलिस टीम को एक वाहन (सीएच-01-सीएन-0665 रंग सिल्वर ग्रे) एक तरफ से क्षतिग्रस्त मिला। इसके बाद पुलिस टीम ने मर्सिडीज के बारे में जानकारी जुटाई,जो चंडीगढ़ में महिंद्रा शोरूम वाली हरबीर ऑटोमोबाइल्स एजेंसी द्वारा पंजीकृत पाई गई है। रात में तुरंत एक टीम चंडीगढ़ भेजी गई। वहां पुलिस टीम को पता चला कि यह वाहन फरवरी 2023 में हरबीर ऑटोमोबाइल्स ने खरीदा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- डेरा कारसेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या की जिम्मेदारी तरनतारन के सरबजीत सिंह ने ली, FB पोस्ट में लिखी वजह

अजय सिंह ने बताया कि मर्सिडीज जून 2023 में हरवीर ऑटोमोबाइल्स ने दिल्ली स्थित डीलर विन्नी ऑटो हब को बेची थी। इसके बाद तुरंत एक और टीम दिल्ली भेजी गई, जहां पता चला कि मर्सिडीज को विन्नी ऑटो हब ने दिल्ली कार मॉल नामक एक अन्य एजेंसी को स्थानांतरित कर दिया था,जिससे मर्सिडीज को जुलाई 2024 में लखनऊ निवासी जतिन प्रसाद वर्मा ने खरीदा था,जिनका देहरादून के जाखन इलाके में निवास और जैविक खेती का व्यवसाय है और जो अक्सर अपने व्यवसाय के सिलसिले में देहरादून आते हैं। मर्सिडीज वाहन की तलाश और बर्कले मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से पूछताछ के दौरान यह भी पुष्टि हुई कि उक्त नंबर वाली मर्सिडीज कार 29 नवंबर को एजेंसी के सर्विस सेंटर में सर्विसिंग के लिए आई थी और उक्त वाहन जतिन प्रसाद वर्मा के नाम पर था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि लगातार जांच और तलाशी अभियान के बाद कार देहरादून के सहस्त्रधारा में स्थित एक खाली प्लॉट के पास से बरामद की गई है। स्थानीय लोगों से मर्सिडीज के बारे में पूछताछ करने पर,पास के एक फ्लैट में रहने वाले मोहित मलिक ने पुलिस को बताया कि मर्सिडीज को रात में उनके परिचित वंश कत्याल ने वहां पार्क किया था। रात में गाड़ी पार्क करने के बाद,वंश ने उन्हें फोन पर संपर्क किया और बताया कि उनके वाहन में कुछ तकनीकी खराबी है और उन्होंने अपने भतीजे को जाखन छोड़ने के लिए उनकी स्कूटी मांगी थी। उन्होंने उनके घर से स्कूटी की चाबियां लीं और रात में अपने भतीजे को छोड़ने के बाद,कत्याल ने उन्हें स्कूटी वापस कर दी और चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – अब 5वीं पास भी बन सकेंगे विवि में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, शासन ने आदेश किया जारी

एसएसपी ने आगे बताया कि जब पुलिस ने कार मालिक जतिन प्रसाद वर्मा से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी मर्सिडीज को बुधवार को उनके बहनोई वंश कत्याल ले गए थे। इसके बाद,वंश कत्याल को दिल्ली आईएसबीटी के पास के एक इलाके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान,आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और बीबीए करने के बाद,वह दिल्ली में काम करता था। दिल्ली में नौकरी छूटने के बाद,वह काम की तलाश में देहरादून आया और वर्तमान में वाडिया इंस्टीट्यूट के सामने मोहित विहार में एक किराए के आवास में रह रहा था। बुधवार शाम को वह अपने भतीजे के साथ अपने बहनोई की मर्सिडीज कार नंबर:सीएच-01-सीएन-0665 में राजपुर की ओर घूमने गया था। जाखन की ओर लौटते समय,जब अचानक कार के सामने दो स्कूटर आ गए,तो उसकी कार एक स्कूटर के पिछले हिस्से से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे चार लोगों को कुचल दिया।