उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- पर्वतीय इलाकों में आज भी बदला रहेगा मौसम, तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बदलते मौसम का सिलसिला आज बुधवार भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन की वजह से मई में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 24 मई तक प्रदेश के मौसम में इस तरह के ही बदलाव देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध सहकारी संघ इस बार हरेला पर्व में आँचल दूध एवं दुग्ध पदार्थों की करेगा बम्पर बिक्री- मुकेश बोरा
जहां पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश परेशान कर सकती है। हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहने से तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री ही ज्यादा रहेगा।