देहरादून में ड्रोन की नजर से नहीं बचा कूड़ा फेंकने वाला, हाईटेक निगरानी में कटे चालान, 5 को नोटिस जारी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना महंगा पड़ने लगा है। नगर निगम देहरादून द्वारा शुरू की गई ड्रोन मॉनिटरिंग व्यवस्था के तहत पहली बार ड्रोन कैमरे में कूड़ा फेंकते हुए लोग कैद हुए हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई।
शनिवार को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जब शहर में ड्रोन से निगरानी की जा रही थी, उसी दौरान कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकते हुए दिखाई दिए। ऊपर उड़ रहे ड्रोन ने पूरी गतिविधि रिकॉर्ड कर ली। तस्वीरें मिलते ही नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नियमों के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि सफाई तंत्र को हाईटेक और प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है। इस प्रणाली के जरिए अब शहर के सेंटर प्वाइंट से पांच किलोमीटर के दायरे में कूड़ा प्रबंधन, वाहनों की आवाजाही और गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट (GVP) की रियल टाइम निगरानी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में इस सिस्टम का ट्रायल किया गया था। ड्रोन रोजाना सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक उड़ान भरता है। यदि इस दौरान कोई व्यक्ति कूड़ा जलाते हुए या नदी-नालों में कूड़ा डालते हुए दिखाई देता है, तो कंट्रोल रूम में तैनात टीम तुरंत कार्रवाई करती है।
इस अभियान के तहत सीएसआई/एसआई और नगर निगम के सुपरवाइजरों की संयुक्त टीम बनाई गई है। शनिवार को ड्रोन कैमरे में कूड़ा फेंकते पकड़े जाने पर विवेक पाल पर ₹800 का चालान किया गया, जबकि छोटे लाल गुप्ता पर ₹500 का चालान लगाया गया। इसके अलावा कूड़ा फेंकने में शामिल पाए गए पांच अन्य लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि अब केवल शिकायत के आधार पर नहीं, बल्कि पुख्ता सबूत के साथ कार्रवाई की जा रही है, जिससे नियम तोड़ने वालों पर सख्ती की जा सके।
फिलहाल ड्रोन मॉनिटरिंग 15 वार्डों में शुरू की गई है, जिनमें कारगी, आईएसबीटी, धर्मपुर, जीएमएस रोड, सहारनपुर रोड, कांवली रोड, हरिद्वार रोड, राजपुर रोड, डालनवाला, ईसी रोड, सुभाष रोड, पलटन बाजार क्षेत्र, भंडारी बाग और आसपास के इलाके शामिल हैं। आने वाले समय में इसका दायरा नगर निगम के अन्य क्षेत्रों तक बढ़ाया जाएगा।
मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि ड्रोन मॉनिटरिंग से सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और कूड़ा फेंकने व जलाने वालों पर कड़ा एक्शन सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि कंट्रोल रूम में विशेष टीम तैनात की गई है, जो ड्रोन से मिलने वाले डेटा पर तुरंत प्रतिक्रिया दे रही है।
नगर निगम का दावा है कि इस हाईटेक ड्रोन सिस्टम से देहरादून की सफाई व्यवस्था को नई मजबूती मिली है। अब न कूड़ा अनजाने में डंप होगा और न ही नियम तोड़ने वाले कार्रवाई से बच पाएंगे।








