देहरादून की ज्वेलरी शॉप में महिला ने की चोरी, पुलिस से की हाथापाई; वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

देहरादून न्यूज- राजधानी के व्यस्त पलटन बाजार में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने ज्वेलरी की दुकान से चोरी कर ली और पकड़ने पर पुलिस से भी हाथापाई कर डाली। घटना झब्बालाल ज्वेलर्स की दुकान में घटी, जहां महिला ज्वेलरी खरीदने के बहाने आई थी और मौका देखकर दो अंगूठियां चुरा लीं।
दुकानदार को महिला की हरकतें संदिग्ध लगीं, तो उसने तुरंत शहर कोतवाली को सूचना दी। शिकायत पर महिला दरोगा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और पूछताछ शुरू की। इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और महिला दरोगा के बाल पकड़ लिए। दुकान के अंदर काफी देर तक खींचातानी और हंगामा चलता रहा, जिसे देखकर मौके पर भीड़ भी जमा हो गई।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को काबू किया और हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। तलाशी के दौरान महिला के पास से चोरी की गई दोनों अंगूठियां भी बरामद कर ली गईं। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि महिला चकराता रोड की रहने वाली है और घटना के समय नशे की हालत में थी।
पुलिस द्वारा कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी, लेकिन इसी बीच एक व्यापारी नेता ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की। वहीं, दुकानदार ने भी महिला का छोटा बच्चा होने का हवाला देते हुए लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया और उसे सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ने की मांग की।
पुलिस ने महिला को पुलिस एक्ट के तहत चालान कर छोड़ दिया।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे गुरुवार को पूरे शहर में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल करने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
