उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- कॉलेज के सामने पार्क में युवक-युवतियां पी रहे थे शराब, पहुंची पुलिस,15 लोगों का किया चालान

हल्द्वानी में सड़क किनारे ठेले और पार्क में शराब पीने और परोसने वालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार रात आठ बजे अभियान चलाया। इस दौरान एमबीपीजी कॉलेज के सामने पार्कों में युवक-युवतियां शराब पीते मिले। इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों के चालान काटे। सड़क पर वाहन और ठेली लगाने वालों पर भी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस कॉलेज में एबीवीपी ने छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी के नेतृत्व में किया कीटनाशक दावा का छिड़काव

 

एसएसपी मीणा के निर्देश और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में हल्द्वानी सर्किल की पुलिस ने वर्कशाप लाइन से लेकर रोडवेज गेट तक सड़क किनारे खड़े 20 से अधिक वाहनों के चालान किए। शराब पिलाने वाले ठेले संचालकों पर भी कार्यवाही की। इसके बाद नैनीताल रोड पर एमबीपीजी कॉलेज के पास अभियान चलाया गया। यहां सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वाले और सड़क पर ठेली लगाने वालों पर कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ एएनटीएफ की छापेमारी में मेडिकल स्टोर से नशे की 5,950 इंजेक्शन, डेढ़ लाख कैप्सूल और 57 हजार टैबलेट बरामद, दो गिरफ्तार

 

इसके बाद पुलिस टीम पार्कों में पहुंची। यहां कई युवक-युवतियां शराब पीते मिली। एक युवती शराब पीते पकड़े जाने पर बहाने बनाने लगी। इस पर पुलिस ने युवती को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान शराब भी नष्ट की गई। टीम में सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल उमेश मलिक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर स्केल पर 2.5 रही तीव्रता