उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- हल्द्वानी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में जुटे लोग, कहीं LED स्क्रीन तो कहीं सजने लगी दीवारें

  • हल्द्वानी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में जुटे लोग

हल्द्वानी न्यूज़ – हल्द्वानी शहर में भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसकी तैयारी में शहर भर के लोग जुड़ गए हैं, जहां एक और शहर के चौराहा में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है तो वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी के रामलीला मैदान को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस अनिल चौहान से की भेंट, उन्होंने उत्तराखण्ड को भी ऑपरेशन सद्भावना में सम्मिलित करने का किया आग्रह।

वही 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर की में प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे शहर भर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्थानीय लोग इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से योगदान दे रहा है। रामलीला मैदान में जहां ऐपड़ और सजाने का कार्य चल रहा है। जहां महिलाएं बच्चे रामलीला मैदान को सजाने लगे हैं लोगों में भगवान राम के इस उत्सव के प्रति खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में छात्रा को नकल करना पड़ा भारी हुई उत्तरपुस्तिका सील, जानिए कहा है मामला...