हल्द्वानी नगर आयुक्त एक्शन में, काम के प्रति लापरवाही पाये जाने पर इनकी सेवाएं हुई समाप्त
हल्द्वानी न्यूज़- नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आज रविवार को गैस गोदाम रोड में डोर टू डोर कूड़ा वाहन एवं चालक व हेल्पर का सत्यापन किया गया। जिसमें वार्ड नं० 43 के वाहन चालक राजीव शर्मा और हेल्पर देव राजोर की सेवाएं लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई ।
मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि आज डोर टू डोर कूड़ा वाहन एवं चालक व हेल्पर का सत्यापन किया गया। जिसमें कूड़ा गाड़ी चालक गौरव व हेल्पर का कार्य सही पाया गया और वही दूसरे चालक विकास व हेल्पर का कार्य भी सही पाया गया तथा तीसरे ड्राइवर राजीव शर्मा और हेल्पर का कार्य सही नहीं पाने और लगातार लापरवाही के दृष्टिगत दोनों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर वाहन मौके से ही कब्जे में लिया और आरक्षित वाहन चालक और हेल्पर को वाहन पर तैनात कर गैस गोदाम रोड व अन्य जगहों का कूड़ा कलेक्शन करने हेतु रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने नगर निगम के तमाम वार्डो का औचक निरीक्षण करते हुए सफाई का जायजा लेने का प्रतिदिन निर्णय लिया गया। जिसके तहत आज यह कार्यवाही की गई है, जो कि भविष्य में भी जारी रहेगी।