उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी में पेट्रोल पंप कर्मचारी की दबंगो ने की बेहरमी से पिटाई, वीडियो हुआ वारयल

हल्द्वानी न्यूज़ – हल्द्वानी शहर में पेट्रोल पंप के सेल्समैन से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हल्द्वानी में आये दिन अराजकतत्वों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह कहीं भी किसी के ऊपर भी हमला कर सकते हैं। अब पेट्रोल पंप में कुछ दबंग युवकों ने पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। यह घटना कालाढूंगी रोड पर कुसुमखेड़ा के पास अब्दुल्ला पेट्रोल पंप की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (दुःखद) भाजपा के वरिष्ठ नेता पूरन चंद्र शर्मा का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, यूपी सरकार में रह चुके मंत्री

यहां आपको बताते चलें घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मियों के साथ बदमाशों ने गाली गलौज करने के साथ-साथ बेरहमी से मारपीट की जो कि वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है। घटना के बाद से व्यापारियों में काफी रोष देखने को मिला। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है। एसोसिएशन की ओर से वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने बताया पेट्रोल पंप कर्मचारियों की तरफ से तहरीर दी जा रही है। वही आज पेट्रोल पंप स्वामियों के साथ बैठक के बाद व्यापारी आपस में वार्ता कर आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा हल्द्वानी में अराजकता चरम पर है कारोबारियों का काम करना आये दिन अब मुश्किल होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ – यहां तेज रफ्तार ट्रक ने युवक का पैर कुचला, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में क्या भर्ती

उक्त घटना की जानकारी पंप स्वामी द्वारा पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दे दी गई है तथा मुखानी थाना पुलिस को भी सूचित किया गया है। सरेआम पंप के सेल्समैन से मारपीट की घटना को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।