हल्द्वानी में दो युवकों की संदिग्ध हालात में मौत, एक कारोबारी और एक दिल्ली से लौटा युवक फंदे से लटके मिले

हल्द्वानी न्यूज़- शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में एक भवन निर्माण सामग्री का कारोबारी और एक युवक अपने-अपने घरों में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटके मिले। इन घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पहली घटना पीपलपोखरा क्षेत्र की है, जहां मुकेश गोस्वामी उर्फ गोविंद (42), पुत्र आनंद गोस्वामी अपने घर में पंखे से लटके मिले। मुकेश भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करता था और अपने परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि व्यापार में लंबे समय से नुकसान होने के चलते वह मानसिक तनाव में था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
दूसरी घटना बच्चीनगर गली नंबर नौ की है। यहां 28 वर्षीय मनीष चौहान पुत्र जगदीश शनिवार दोपहर घर में फंदे से लटके पाए गए। परिजन उन्हें तत्काल एसटीएच अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनीष कुछ समय पहले दिल्ली से नौकरी छोड़कर घर आया था और तभी से यहीं रह रहा था। परिजनों का कहना है कि मनीष किसी भी प्रकार की मानसिक या आर्थिक परेशानी से जूझ नहीं रहा था।
पुलिस ने दोनों ही मामलों में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी है। दोनों मौतों की परिस्थितियों को लेकर पुलिस हर पहलु पर नजर बनाए हुए है।
