खटीमा में सीएम धामी खुद उतरे खेत में, हल चलाकर और धान रोपकर अन्नदाताओं को दिया सम्मान

खटीमा न्यूज़- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया। मुख्यमंत्री खेतों में स्वयं उतरकर रोपाई करते नजर आए, जिससे पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा, “खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को अनुभव कर पुराने दिनों का स्मरण किया। अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के संवाहक भी हैं।”
इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से मुख्यमंत्री ने भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देव मेघ की वंदना की। इस सांस्कृतिक अनुष्ठान ने वहां उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया और उत्तराखंड की परंपराओं की जीवंत झलक भी प्रस्तुत की।
सीएम धामी का यह gesture किसानों के प्रति उनके सम्मान और जुड़ाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि किसानों का जीवन संघर्षपूर्ण होते हुए भी प्रेरणादायक है और हम सभी को उनके योगदान का हमेशा सम्मान करना चाहिए।
