उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल में बेकाबू हो रही आग, लगता धधक रहे जंगल, चारों तरफ धुंआ ही धुंआ, देखे तस्वीर

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग भीषण हो गई है। वहीं कुमाऊं में जंगल धधक रहे है। आग की घटनाएं लगातार जारी हैं। बीते 24 घंटे में एक-दो नहीं बल्कि कुमाऊं के जंगलों में 26 जगहों पर आग लगी है। प्रदेश के 31 जगहों पर आग लगने की घटना हुई है, इसमें सर्वाधिक आग लगने की घटना कुमाऊं में 26 स्थानों पर हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दर्दनाक हादसा, नाली की सफाई करते समय हुआ भू-धंसाव, मलबे में दबने से पिता-पुत्र की मौत

वही गढ़वाल मंडल में कोई भी घटना नहीं हुई है, जबकि वन्यजीव क्षेत्र में पांच स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में करीब 34 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वनसंपदा को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चलती रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल, सवारियों में मची चीख पुकार, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सबकी जान

वहीं, प्रदेश में नवंबर-2023 से 575 वनाग्निन की घटनाएं हुआ हैं, इसमें करीब 690 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वनसंपदा को नुकसान पहुंच चुका है।

इस वर्ष बारिश व बर्फबारी न होने गर्मी अधिक होने लगी है। बढ़ते तापमान के बीच नैनीताल व आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। खड़ी पहाड़ियों में आग लगने के चलते वह विभाग व दमकल विभाग की टीम भी कई स्थानों पर आग पर काबू नहीं पा सकी है। जिसके चलते जंगल जलकर राख हो चुके हैं। अब आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- कैंची धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़, सीएम धामी ने दिए प्रबंधन के कड़े निर्देश