उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चप्पे-चप्पे में चलाया चैकिंग अभियान, अराजकता फैलाने वाले 17 अराजकतत्वों पर हुई कार्यवाही

प्रेस नोट

 

SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चप्पे-चप्पे में चलाया चैकिंग अभियान

 

नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालकों के विरुद्ध तथा अराजकता फैलाने वाले 17 अराजकतत्वों पर पुलिस ने की कार्यवाही

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर, सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों में अंकुश लगाने के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) यहाँ विजिलेंस टीम की बड़ी कार्यवाही, अब इस अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 

 

इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ी कार्यवाही करना और सार्वजनिक स्थलों पर अराजकता को रोकना है।

 

एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी शहर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के साथ-साथ होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- डीएम के निर्देश पर अब प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सर्वे किया शुरू, नक्शे से लेकर पार्किंग तक होगा सर्वे, कार्यवाही भी तय

 

इस अभियान में कुल 611 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें *116 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वाले 17 अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, काठगोदाम से अयोध्या तक नई ट्रेन संचालन कराने का किया अनुरोध

 

पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादा बनाए रखें, ताकि समाज में अनुशासन और शांति बनी रहे।

 

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस