उत्तराखण्डकुमाऊं,

मोतिनगर में सिंचाई नहर में खड़िया फैक्ट्री द्वारा गटर का पानी छोड़ने से नाराज ग्रामीणों का फैक्ट्री गेट पर जबरदस्त प्रदर्शन

लालकुआं न्यूज़– मोतीनगर में स्थित एक खड़िया फैक्ट्री द्वारा ग्राम सभा के राजस्व सिंचाई गुल में फैक्ट्री के गटर का पानी डालने से आक्रोषित ग्रामीणों ने फैक्ट्री के मुख्य गेट पर जबरदस्त प्रदर्शन कर पानी समय रहते बंद नहीं किया तो गेट पर देंगे धरना।

 

बताते चलें ग्राम सूपी भगवानपुर गांव में खेतों को सिचाई किए जाने हेतु केनाल विभाग की कूलावा नंबर 29 से सिंचाई गूल में पानी आता है लेकिन मोतीनगर के समीप एक खड़िया फैक्ट्री का पूरा गंदा पानी की निकासी उस गुल में करा रखी है । जिससे उक्त खड़िया फैक्ट्री द्वारा गंदा पानी लंबे समय से ग्रामीणों की सिंचाई गुल में छोड़ा गया है वही मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान द्वारा उक्त खड़िया फैक्ट्री प्रबंधन को को सूचना दी गई लेकिन फैक्ट्री मालिक सुनने को राजी नहीं हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

 

ग्रामीणों ने जब आज खड़िया फैक्ट्री के गेट पर सांकेतिक धरना दिया तो मौके में ग्राम प्रधान रमेश चंद जोशी ने फैक्ट्री मालिक से मोबाईल फोन से बात करनी चाही तो फोन नहीं उठा इस मामले पर बात नहीं हो पाई ग्राम प्रधान ने किसानों को आश्वासन दिया कि अगर उक्त खड़िया फैक्ट्री मालिक इस गंदे नाले को बंद नहीं करेंगे तो शीघ्र खड़ीया फैक्ट्री के गेट पर धरना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) डॉ धकाते ने सभी वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश, वन भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण पर जल्द चलेगा बुलडोजर।

 

आक्रोशित ग्रामीणों में कृषक कान्ति वल्लभ कबडवाल, गिरीश चंद्र कबडवाल, राजेंद्र कबडवाल, सौरव कबडवाल, गौरव कबडवाल, उमेश बृजवासी, प्रेम प्रकाश बृजवासी, जितेंद्र जोशी, ख्याली दत्त कांडपाल, गिरीश तिवारी शहीद दर्जनों किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ड्रीम 11 में मुनाफे के लालच में आकर युवक ने 4.44 लाख गंवाए