देहरादून आपदा के बीच मंत्री और डीएम आमने-सामने, वीडियो वायरल — विपक्ष ने उठाए सवाल

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के दौरान राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी (डीएम) के बीच हुआ विवाद सुर्खियों में आ गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सरकार और प्रशासन के बीच संवाद की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो में क्या दिखा
वायरल वीडियो में मंत्री गणेश जोशी डीएम से बातचीत करने की इच्छा जाहिर करते हैं, लेकिन डीएम हाथ जोड़कर बिना कोई बात किए वहां से चले जाते हैं। इसी दौरान मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भी आगे बढ़ जाते हैं। मंत्री कुछ क्षणों तक वहीं खड़े रहकर स्थिति को देखते रह जाते हैं।
वीडियो में मंत्री यह भी कहते नजर आते हैं कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कमिश्नर विनय शंकर पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर ली है। इसके बावजूद डीएम से अलग से बात करने की उनकी कोशिश अब चर्चा का विषय बन गई है।
प्रशासनिक संतुलन पर सवाल
आपदा जैसी गंभीर परिस्थिति में मंत्री, प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल की अपेक्षा की जाती है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, जिलाधिकारी और अधिकारी पहले से ही राहत व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। ऐसे में डीएम और मंत्री के बीच संवाद न हो पाना प्रशासनिक संतुलन और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।
विपक्ष का हमला
विपक्ष ने इस मामले को तुरंत भुनाते हुए सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब जनता आपदा से जूझ रही है, तब शासन और प्रशासन के बीच संवाद की कमी बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने सवाल उठाया कि मंत्री और अधिकारी यदि आपसी नाराजगी में उलझे रहेंगे तो राहत कार्यों पर सीधा असर पड़ेगा।
जनता की अपेक्षा
जनता अब सरकार से यह उम्मीद कर रही है कि इस घटना पर कोई स्पष्ट बयान सामने आए। लोग चाहते हैं कि मंत्री और प्रशासन आपसी मतभेदों को दरकिनार कर एकजुट होकर काम करें, ताकि आपदा पीड़ितों को समय पर राहत और सहायता मिल सके।

