उत्तराखण्डऑटोमोबाइलकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

यहाँ आयोजित तीन दिवसीय हल्दूचौड़ महोत्सव में अक्की नेगी बने नैनीताल बेस्ट डांसर, हर्षवर्धन ने दूसरा, नमन व विराट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लालकुआं न्यूज़– हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय हल्दूचौड़ महोत्सव में नैनीताल बेस्ट डांसर में अक्की नेगी विनर बने, हर्षवर्धन ने दूसरा व नमन व विराट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


जबकि सोलो डांस जूनियर वर्ग में प्रथम नरेंद्र सिंह, दूसरा दिव्यांशु भट्ट व तीसरा स्थान दिशा दुम्का ने प्राप्त किया व सीनियर वर्ग में प्रथम अक्की नेगी, दूसरा हर्षवर्धन व तीसरा स्थान गौतम थापा तथा युगल नृत्य जूनियर वर्ग में नमन व विराट विनर बने व युगल नृत्य सीनियर में सौम्या पतलिया व रक्षिता सामंत विनर बने, समूह नृत्य में भावना एंड ग्रुप प्रथम व राधिका एंड ग्रुप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक स्काई गंगवार व राहुल रियांश थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नैनीताल के युवाओं को मिलेगा विदेशों में रोजगार, ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण।


कार्यक्रम का संचालन संचालन रिम्पी बिष्ट, पंकज गोस्वामी, मेघा त्रिपाठी व नेहा बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विद्यायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट व अति विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने कहा कि क्षेत्र व प्रदेश के सांस्कृतिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए इससे प्रतिभागियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, और उनकी एक विशेष पहचान बनती है।
आयोजक संस्थाध्यक्ष मोहित जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अतिरिक्त विभिन्न राज्यो के 80 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। यहां विशिष्ट अतिथि एडवोकेट गोपेश दुम्का, संस्था सचिव गौरव अधिकारी, राहुल पांडे, पवन पाठक, प्रियंका गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, गंगा राणा, छात्र संघ अध्यक्ष विजय सामंत, उपाध्यक्ष भगत सिंह धारियाल, सचिव महेश बिष्ट, उपसचिव देवेंद्र सिंह नैनवाल, कन्हया भट्ट, वर्षा शाह, कविता दुम्का, भास्कर भट्ट, भैरव दत्त खोलिया, सोनू चंदोला सहित तमाम लोग उपस्तिथ रहे।