उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- कर्ज में डूबा बीसीए का छात्र दोस्त के साथ ज्वेलरी शॉप पर खुखरी लेकर पहुंचा, किया कांड, पिता एयरफोर्स में है फ्लाइंग अफसर

  • कर्ज चुकाने के लिए बनाई थी लूट की योजना, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपितों को किया गिरफ्तार
  • दोनों के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज
  • दिनदहाड़े शिमला बाइपास रोड पर दिया घटना को अंजाम, नामी विश्वविद्यालय से बीसीए कर रहा है एक आरोपित

देहरादून न्यूज़– कर्ज में डूबे बीसीए के एक छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर ज्वेलरी शॉप पर लूट की योजना बनाई। दोनों दिनदहाड़े आरोपित खुखरी लेकर दुकान पर पहुंचे, लेकिन शोर मचने पर दुकानदाराें ने दोनों को पकड़ लिया।

 

कुछ ही पलों में पहुंची पुलिस ने दोनों आरेपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक खुखरी बरामद की है, जोकि उन्होंने अपने दोस्त से लूट करने के लिए मंगवाई थी। गिरफ्तार एक आरोपित शहर के नामी विश्वविद्यालय से बीसीए की पढ़ाई कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने चीन में होने वाली पैरा एशियन गेम्स में भाग लेने जाने वाली हल्द्वानी निवासी निर्मला मेहता को सम्मानित कर दी शुभकामनाए

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शनिवार को दो युवक गोरखपुर चौक के पास एक सुनार की दुकान पर खुखरी लेकर पहुंचे। दोनों ने दुकानदार को खुखरी दिखाकर नकदी व गहने निकालने के लिए कहा।

 

दुकानदार दोनों आरोपितों से संघर्ष करने लगा, इतने में दुकानदार की पत्नी आई और उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए जिस युवक के हाथ में खुखरी थी, उसे पीछे से पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, गंगा में समाया केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन, तीन शव बरामद, तीन अब भी लापता।

 

शोर सुनकर आसपास के दुकानदार भी पहुंच गए और दोनों को दबोच लिया व पुलिस को सूचना दी। आइएसएसबीटी के चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

 

आरोपितों की पहचान सिद्वार्थ मेहरा निवासी वैशाली गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी क्लेमेनटाउन उम्र 20 वर्ष व सानिध्य गुरुंग उर्फ मन्नु गुरुंग निवासी जोशी मोहल्ला भगवानपुर, सेलाकुई उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ सिद्धार्थ ने बताया कि अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए उसने कई लोगों से उधार लिया था। उसके ऊपर लगातार उधार वापस करने का दबाव बना रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, पढ़ें कैबिनेट के अन्य अहम फैसले

 

उधारी चुकाने के लिए उसने लूट की योजना बनाई। घटना को अंजाम देने के लिए खुखरी की व्यवस्था उसके साथी सानिध्य ने की थी। योजना के मुताबिक वे दोनों गोरखपुर स्थित एक ज्वैलरी की शॉप में लूट के लिए गए थे, पर घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पकड़े गये।

 

बताया कि सिद्वार्थ मेहरा देहरादून के नामी विश्वविद्यालय में बीसीए का छात्र है, जबकि उसका पिता एयरफोर्स में फ्लाइंग अधिकारी है। वहीं सानिघ्य पिज्‍जा शॉप में काम करता है। दोनों के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है।