उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में सर्वसम्मति से पास हुआ UCC बिल, सीएम धामी बोले- राज्य ने रचा इतिहास

देहरादून न्यूज़- लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को मूर्त रूप देकर धामी सरकार ने इतिहास रच दिया। बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल पास हो गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में इस विधेयक को पेश किया था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ अलग ही अंदाज में दिखे सीएम धामी, नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को खुद बनाकर पिलाई चाय, बच्चों के साथ कुछ देर खेला क्रिकेट

बिल होने के बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां समान नागरिक संहिता लागू होगी। यानी हर नागरिक के लिए एक समान कानून होगा।

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड इतिहास रचने जा रहा है। देश के अन्य राज्य भी इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक को लेकर बीजेपी में नाराजगी, जाने वजह

इसमें 392 धाराएं हैं, जिनमें से केवल उत्तराधिकार से संबंधित धाराओं की संख्या 328 है। विधेयक में मुख्य रूप से महिला अधिकारों के संरक्षण को केंद्र में रखा गया है। कुल 192 पृष्ठों के विधेयक को चार खंडों विवाह और विवाह विच्छेद, उत्तराधिकार, सहवासी संबंध (लिव इन रिलेशनशिप) और विविध में विभाजित किया गया है। विधेयक के पारित होने के बाद इसे राजभवन और फिर राष्ट्रपति भवन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की जारी हुई तिथि, इस दिन से होंगी परीक्षाएं।