उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बादलों ने डेरा डाल रखा है और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले दो दिन राज्य में भारी वर्षा, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- एम्स की परीक्षा में नकल कराते पांच युवकों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, टेलीग्राम से चल रहा था पूरा 'खेल'

 

 

रविवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए। वहीं, पर्वतीय जिलों में कई स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं, गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खेत में मिला ग्राम प्रधान की पत्नी का शव, जंगली जानवर के हमले में मौत की आशंका, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 

 

विभाग ने बताया कि कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके मद्देनजर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और हरिद्वार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

इसके अलावा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश या 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - नये शैक्षिक सत्र में पहली, दूसरी कक्षाओं की पुस्तकों में होगा बदलाव

 

 

मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश-बर्फबारी से पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन की संभावना भी बढ़ सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में ठंड का असर महसूस किया जा सकता है।