उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी पहुंचा मंदिर, हाथ में थाली उठाई और मांगने लगे भिक्षा, देखे वीडियो

  • हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी मंदिर पहुंचा, थाली उठाई और मांगने लगे भिक्षा।
  • चुनाव लड़ने के लिए चाहिए संसाधन।
  • मेयर प्रत्याशी थाली लेकर निकल पड़ा।

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव की हलचल के बीच अजीब सी घटना भी हुई। जहाँ निर्दलीय रूप से मेयर प्रत्याशी मनोज आर्या चुनाव के लिए संसाधन जुटाना के लिए आर्थिक सहयोग मांगने लगे। उन्होंने सबसे पहले कालु सिद्ध बाबा के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और उसके बाद वहां से थाली लेकर बाजार में सहयोग मांगने के लिए निकले।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल में जूडो के पहले दिन रोमांचक मुकाबले, उत्तराखंड ने जीते 3 पदक

 

 

उन्होंने व्यापारियों से हर संभव मदद करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से वो कमजोर है लेकिन सामाजिक दृष्टि से जनता की मदद करना चाहते हैं और इसीलिए उन्हें जनता से सहयोग की जरूरत है। वो चाहते तो ऑनलाईन सहयोग भी मांग सकते थे। लेकिन किसी के साथ धोखाधड़ी न हो और इस सहयोग का कोई गलत इस्तेमाल ना उठा सके इसलिए उन्होंने खुद सहयोग मांगना बेहतर समझा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ विजिलेंस की टीम ने एक और भ्रष्ट पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, अब जाएगा जेल