उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल में चला सघन सत्यापन अभियान, 18 मकान मालिकों और 49 लोगों पर कार्यवाही

नैनीताल न्यूज़- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर रविवार 14 सितंबर को जनपदभर में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान हल्द्वानी और मल्लीताल क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।

 

 

 

हल्द्वानी में कार्रवाई

एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव के साथ पुलिस टीम ने मंडी और राजपुरा क्षेत्र में 300 लोगों का सत्यापन किया।

यह भी पढ़ें 👉  विक्रेताओं के मानदेय और दालों में लाभांश वृद्धि के लिए मंत्री सचिव और मुख्यमंत्री से की जा रही है बातचीत।

 

08 मकान मालिकों ने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया, जिन पर ₹10,000-₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।

 

09 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत कार्रवाई कर ₹2,250 का चालान किया गया।

 

मल्लीताल में कार्रवाई

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यूपी के टैक्सी चालक की सीने में गोली मारकर हत्या, गन्ने के खेत में शव फेंककर मौके से फरार हुए आरोपी, पुलिस जांच में जुटी

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री हेमचंद पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मल्लीताल क्षेत्र में अभियान चलाया।

 

40 व्यक्तियों के खिलाफ सत्यापन न कराने पर चालान कर ₹10,250 का जुर्माना वसूला गया।

 

10 मकान मालिकों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से 03 का नगद चालान ₹15,000 और 07 का कोर्ट चालान ₹10-10 हजार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दबे पांव आते है Blood Cancer के ये शुरुआती लक्षण, समय रहते करा लिए 5 टेस्ट तो बच सकती है जान

पुलिस की अपील

नैनीताल पुलिस ने मकान मालिकों, किराएदारों और व्यवसायियों से अपील की है कि वे सत्यापन नियमों का पालन करें और अभियान में सहयोग दें। पुलिस का कहना है कि यह प्रक्रिया जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए अनिवार्य है।

 

मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस