उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- अतिक्रमण पर गरजी प्रशासन की जेसीबी, दो ट्रैक्टर सामान भी किया जप्त

  • 01 घंटे से ज्यादा समय तक बाजार में चलाया अभियान

 

हल्द्वानी न्यूज़– नगर निगम ने शुक्रवार को बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने कालाढूंगी चौराहे से अंदर बाजार में, सदर बाजार से लक्ष्मी टॉकीज तक दर्जनों ठेले हटाए और टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर सामान जब्त किया।

 

जनवरी को ‘सर्राफा अतिक्रमण और कारीगर सत्यापन की जटिलता से जूझ रहे, 29 जनवरी को ‘दवा व्यापारी अतिक्रमण की समस्या से परेशान’ शीर्षक से बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, सहायक नगर अधिकारी ईश्वर सिंह रावत, कोतवाल राजेश यादव और मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी की टीम दोपहर एक बजे कालूसिद्ध मंदिर के सामने बाजार में फड़ ठेले का सामान जब्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा- यह अधेड़ दिव्यांग ने ब्लेड से दोनों हाथों की नस काटकर की आत्महत्या।

 

टीम ने बाजार से होर्डिंग और फ्लैक्स उतारे

टीम ने सदर बाजार के अंदर मीरा मार्ग, सोहन इंपोरियम, कारखाना बाजार होकर लक्ष्मी टॉकीज सिंधी चौराहे तक कारईवाई की। डेढ़ घंटे के अभियान में बाजार क्षेत्र में लगे फड़ और खोखों को हटा सड़क पर लगाए टिन के टेबल हटवाए। टीम ने होर्डिंग और फ्लैक्स उतारे। टीम ने नरीमन चौराहे से ठंडी सड़क पर अवैध वाहनों को हटाया और 100 से अधिक चालान किए। एक दर्जन से अधिक खड़े ठेले हटाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ रविवार को दिनभर प्रशासन ने मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी और पालीथीन पर मारे छापे, झोलाछाप डॉक्टरो को भी दी चेतावनी