उत्तराखण्डगढ़वाल,

जिंदा जले चार बुजुर्ग- यहाँ ट्रक की टक्कर से कार में लगी भीषण आग, कार में सवार चारों बुजुर्ग जिंदा जले, आग की लपटों में दब गईं चीखें।

उत्तराखंड न्यूज़- यहाँ सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में मंगलवार को चुनहेटी गांव के पास अंबाला हरिद्वार हाईवे पर एक कार में भीषण आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार बुजुर्गों की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हरिद्वार निवासी उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले थे।

जानकारी के अनुसार उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही बड़ा हादसा हो गया। जिसमे चारो की जान चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यूपी से आकर हल्द्वानी में चोरी की घटना को देते थे अंजाम, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार

वही कार में सवार चारों की मौत से हरिद्वार में उनके घर वसंत विहार ज्वालापुर में मातम परसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के अन्य लोग सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग घटना के बाद से सहमे हुए हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सुबह घर से निकले चारों बुजुर्ग फिर वापस ही नहीं पहुंचेंगे। घरों के आस-पास सन्नाटा पसरा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ के चिल्ड्रंस एकेडमी के पाॅंच विद्यार्थियों का टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन

वही बताया जा रहा है कि वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है। कार द्वारा एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई।

उक्त कार में आग लगते ही कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। इसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में ही कार पूरी तरह जल गई। लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी और साथ ही फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - यहाँ जिलाधिकारी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कार से बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और चारों अंदर ही जिंदा जल गए। इसके बाद पुलिस द्वारा शवों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला गया।