उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,क्राइम

काशीपुर- यहाँ हुआ नाबालिग लड़की का घर अपहरण, मांगी दो लाख की रंगदारी, पढ़े पूरी खबर।

काशीपुर न्यूज़: काशीपुर के कोतवाली थाना के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के मुताबिक गांव के ही लोगों द्वारा नाबालिग का अपहरण करके परिजनों से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर उसकी नाबालिग पुत्री को अगवा करने और दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसके आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाप मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीपीएस में खेल दिवस का आयोजन

कुंडेश्वरी पुलिस को दी तहरीर में जगतपुर निवासी एक व्यक्ति ने कहा है कि 31 मई को वह अपनी पत्नी के साथ दवाई लेने के लिए बाजार गए थे। वह अपनी पुत्री और पुत्र को घर पर ही छोड़ कर गए थे। दवा लेकर जब वह वापस आये तो उनकी 14 वर्षीय पुत्री घर पर नहीं थी। घर के मेन गेट का कांच भी टूटा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में आयोजित नशे के खिलाफ संगोष्ठी में छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।

पिता द्वारा जब बेटे से पूछा गया तो उसने बताया कि गांव के ही अजीत सिंह उर्फ अज्जू पुत्र परमजीत, रवि पुत्र सतनाम, कर्मजीत सिंह पुत्र मंगत सिंह उसकी बहन को साथ ले गए हैं। आरोप है कि आरोपित उसकी पुत्री के साथ ही घर में रखे पांच तोले के सोने के गहने भी ले गए। आरोप है उसने इस बारे में राजकौर से पूछा तो उन्होंने किशोरी को वापस देने के लिए दो लाख रुपये की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खनन सामग्री से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेम्पो को टक्कर मारने के बाद चालक ने दौड़ाई ट्रैक्टर-ट्रॉली, फंसे टेंपो चालक का सिर हुआ धड़ से अलग

राजकौर उसकी पुत्री को गायब करने वाले आरोपितों की मौसी है। पूर्व में भी आरोपितों ने पुत्री को गायब किया था। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। मामले में शामिल सभी आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाह की जाएगी।