जानें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई का क्या है प्लान
बीसीसीआई ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर ऑफिशल मेडिकल अपडेट जारी की है जिसमें बताया गया है की उन्होंने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल व मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट शिफ्ट किया जा रहा है, जहां उनका सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख डॉ दिनशा परदीवाला और निदेशक आर्थ्रोस्कॉपी एंड शोल्डर सर्विस की सीधी निगरानी में इलाज चलेगा।
बता दें कि ऋषभ 30 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट में एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जहां उनके चेहरे और बैक पर लगी चोट की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है, लेकिन उनके घुटने एंकल और पैर के अंगूठे में लगी चोट का इलाज किया जाना है, जिस वजह से उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है यहां बीसीसीआई की टीम की निगरानी में उनका इलाज होगा, दीपक की लिगामेंट टियर की सर्जरी और अन्य प्रक्रियाएं मुंबई में होंगी और ठीक होने के बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी।