उत्तराखण्डगढ़वाल,

कोटद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 27 अक्टूबर को नही होगा, रेलवे बोर्ड ने किया स्थगित

कोटद्वार से दिल्ली के लिए 27 अक्तूबर को शुरू होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन स्थगित कर दी गई है। रेलवे बोर्ड की ओर से उद्धाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, जारी पत्र में ट्रेन को स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। अब संभावना है कि उद्घाटन 28  अक्तूबर को होगा। रेल मंत्री वर्चुअल ट्रेन का उद्धाटन करेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर सहित इन पांच जिलों में आज भारी बारिश के आसार

रेलवे के अनुसार यह ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात 10 बजे नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए सुबह 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से रात 09:45 बजे एक्सप्रेस ट्रेन चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मंदिर परिसर में पुजारी और कर्मचारियों से भिड़े श्रद्धालु, जमकर चले लाठी डंडे, फिर सबने मिलकर ऐसे सिखाया सबक