लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री – अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 8 नामांकन पत्र, कुल 32 फॉर्म बिक

लालकुआं न्यूज- लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि एवं समयानुसार सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक छात्र संघ चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।
प्राचार्य डॉ सीमा श्रीवास्तव व निर्वाचन अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने बताया की नामांकन पत्र खरीदने वालों में अध्यक्ष पद हेतु 8, उपाध्यक्ष पद हेतु 2, उपाध्यक्ष छात्रा पद हेतु 3, सचिव पद हेतु 3, संयुक्त सचिव पद हेतु 3, कोषाध्यक्ष पद हेतु 2, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु 4, सांस्कृतिक सचिव पद हेतु 2, कला संकाय प्रतिनिधि हेतु 1 तथा विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पदों हेतु 2-2 नामांकन पत्र बेचे गए।
इस प्रकार विभिन्न पदों के लिए कुल 32 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया कल दिनांक 24 सितंबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक महाविद्यालय परिसर में संपन्न होगी।

