उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ – (बड़ी खबर) यहां एसएसपी ने किया लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण, गौला और नंधौर नदी में फर्जी इंसोरेंस के बारे में कही ये बात, पढ़े पूरी खबर

लालकुआं न्यूज़- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कोतवाली परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का जहां जायजा लिया, वहीं कोतवाली क्षेत्र में सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत करने तथा सफाई व्यवस्था पुख्ता रखने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी मीणा ने कहा कि गौला एवं नंदौर नदी में खनन कार्य करने वाले वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस मामले में पुलिस प्रशासन फर्जी इंश्योरेंस वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ धोखाधड़ी वाले मुकदमे में कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को शासनादेश के विपरीत हुए वेतन व भत्तों के अधिक भुगतान की वसूली होगी, पढ़े आदेश

उन्होंने कहा कि फर्जी इंश्योरेंस करने वालों ने जहां राजस्व का भारी नुकसान किया, वहीं दुर्घटना होने पर क्लेम की संभावनाओं को भी नुकसान पहुंचाया, ऐसे फर्जी इंश्योरेंस वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त एक्शन लेते हुए इन नदियों से जुड़े एक-एक वाहन की जांच करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान के तहत बूथ संख्या 51 में व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगों से की मुलाकात।

इस दौरान एसएसपी ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने, ड्यूटी रजिस्टर को मेंटेन रखने तथा सर्विलेंस सिस्टम को और अधिक मजबूत रखने के अधीनस्थ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, पुलिस कप्तान ने कहा कि लालकुआं कोतवाली को सुंदर एवं सुसज्जित स्वरूप प्रदान किया जाएगा, इस मौके पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) यहाँ प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण के लिए अब यहां लगाए लाल निशान