लालकुआँ- यहां तेज रफ्तार कार की टक्कर से हल्दूचौड़ के व्यवसायी की मौत, इलाके में शोक की लहर

लालकुआं न्यूज़- निकटवर्ती क्षेत्र हल्दुचौड़ में सड़क पर बने बेतरतीब कट एक बार फिर हादसे की वजह बन गया। रविवार देर रात हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार स्थानीय व्यवसायी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हल्दुचौड़ निवासी दीपक जोशी (40 वर्ष) जो कि बाजार में बिजली की दुकान चलाते थे, रविवार रात लगभग 10 बजे के आसपास बाइक से सड़क पार कर रहे थे। जैसे ही वे एसबीआई बैंक के सामने स्थित कट के पास पहुंचे, हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज गति की कार ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपक मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय (एसटीएच) हल्द्वानी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दीपक अपने पीछे दो बेटियां, एक बेटा और भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बेतरतीब कट और सड़क पर लापरवाह वाहनों की तेज गति को जिम्मेदार ठहराया है।
स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि हादसों को रोकने के लिए कट को सुरक्षित ढंग से व्यवस्थित किया जाए और स्पीड कंट्रोल के ठोस उपाय किए जाएं।
