उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं: दूध वाहन और 18 टायर ट्रक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

लालकुआं न्यूज़- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम से आगे पुराने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के समीप शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। मधुसूदन दुग्ध वाहन और 18 टायर ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत में दूध वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगला की ओर से आ रहे ट्रक के पीछे मधुसूदन दुग्ध वाहन चालक ने अचानक सामने आए एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश की। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूध वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चालक, क्लीनर व एक अन्य युवक अंदर ही फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मुख्यमंत्री धामी जीएसटी चोरी को लेकर हुए सख्त, अधिकारियों से लेकर फर्म तक नहीं बचेंगे कोई भी भ्रष्टाचारी अब।

 

 

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों ने दो घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। वहीं, एक युवक करीब आधे घंटे तक वाहन में फंसा रहा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

 

दुर्घटना के कारण बरेली रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में खुलवाया। पुलिस द्वारा गैस कटर मंगाकर मृत युवक को वाहन से बाहर निकालने की प्रक्रिया की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में रखा जाएगा हफ्ते में एक दिन नो बेग डे, केवल खेलने कूदने स्कूल जाएंगे बच्चे

 

 

घटनास्थल पर पहुंची लालकुआं कोतवाली की महिला उप निरीक्षक अंजू यादव ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा और जाम को नियंत्रित किया। हादसे की जांच की जा रही है।