उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- यहाँ सिडकुल ड्यूटी को गए बिन्दुखत्ता निवासी नरेन्द्र सिंह खाती लापता

लालकुआं न्यूज़– सूचित किया जाता है कि गुमशुदा श्री नरेन्द्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी तिवारीनगर बिन्दुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल रंग गोरा शरीर दुबला-पतला, चेहरा लम्बा, कद- 05 फीट 08 इंच, काली जैकेट, काला पैंट, काले जूते पहने है, जो आज दिनांक 28/11/2024 को अपनी स्कूटी संख्या UK04X3387 से टाटा मोटर्स कम्पनी में ड्यूटी मे गये थे, आज दोपहर 3 बजे तक घर नहीं पहुंचे है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- राशन कार्डों का सत्यापन अभियान दूसरे दिन भी जारी,10 और अपात्र कार्ड धारक मिले

 

कम्पनी मे फोन करने पर बताया की वो घर को चले गये हैं। पर नरेन्द्र सिंह खाती अभी तक घर नहीं पहुंचे है हमारे द्वारा काफी तलाश करने पर नहीं मिले जिनका मो0न0 8958602778 है।यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त गुमशुदा व्यक्ति श्री नरेन्द्र सिंह खाती के सम्बन्ध मे कोई लाभप्रद सूचना प्राप्त हो तो निम्नलिखित मोबाईल नम्बरों से सम्पर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कैंची धाम आने वाले हो जाओ सावधान! बाबा नीब करौरी महाराज के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट, कहीं कट न जाए जेब आपकी