उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- लंबे समय से अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान पूर्व सैनिक संगठन ने हल्द्वानी जाकर अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन

लालकुआं न्यूज़- क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती, पोलों की कमी व लोवोल्टेज की समस्या को लेकर भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारीयों ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपा।

 

बिंदुखत्ता भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू के नेतृत्व में क्षेत्र के पूर्व सैनिको का एक शिष्टमंडल अधिशासी अभियंता डीडी पांगती से मिला, इस दौरान पूर्व सैनिकों ने क्षेत्र की विद्युत संबधी समस्याओं पर लम्बी बातचीत के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपते हुवे कहा कि बिंदुखत्ता – लालकुआं क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती लो-बोल्टेज के चलते तमाम व्यावसायिक व घरेलू कार्य नहीं हो पा रहे हैं, साथ ही क्षेत्र में पोल से पोल के बीच की दूरी अधिक होने से लाइन झूल रही है, जो भविष्य में दुर्घटना का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें, धनतेरस की सुबह 9 बजे से लागू रहेगा रूट डायवर्जन

 

वही पूर्व में भी इसके चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर तीन दिन पूर्व वह लालकुआं विद्युत सब स्टेशन में गए और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराया, परंतु इसके बाद जहां विद्युत कटौती भी अधिक हो गई और लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ती चली जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि अभिलंब उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूर्व सैनिक उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में, यह है कार्यक्रम।

 

इस पर अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने अभिलंब उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वही ज्ञापन देने वालों में पूर्व सैनिक संगठन की अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, प्रताप सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह पनेरी, रणजीत सिंह गढ़िया व प्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां दर्दनाक हादसे में सेना के जवान की मौत व एक घायल